हमारे माननीय सदस्य
माँ भारती रक्तवाहिनी एक समर्पित गैर-सरकारी संगठन है जिसका उद्देश्य जीवन रक्षक रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और इसे जरूरतमंद रोगियों को आसानी से उपलब्ध कराना है। हमारे संगठन की स्थापना इस विचार के साथ की गई थी कि प्रत्येक व्यक्ति के पास दूसरों के अस्तित्व में योगदान करने की शक्ति है। हम नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं, जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं और समाज के हर वर्ग में रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
हमारा मिशन रक्तदान से जुड़े मिथकों और डर को दूर करना और अधिक से अधिक लोगों को इस नेक काम के लिए प्रेरित करना है। माँ भारती रक्तवाहिनी न केवल आपातकालीन स्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम करती है बल्कि कैंसर, थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों की भी मदद करती है। हमारे समर्पित स्वयंसेवक और समर्थक, जिन्होंने हमें निरंतर सहायता प्रदान की है, हमारे मिशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मां भारती रक्तवाहिनी से जुड़कर आप न केवल रक्तदान कर किसी की जान बचा सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी भागीदार बन सकते हैं। आइये हम सब मिलकर एक स्वस्थ एवं खुशहाल समाज का निर्माण करें, जहाँ रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की जान न जाये।
माँ भारती रक्तवाहिनी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक
आईपीएस श्रीमती सुमन मंजरी जी (मार्गदर्शक)
ओएसडी सीएम श्री. वीरेंद्र सिंह जी (मार्गदर्शक)
ड़ॉ कै. सुरेश सैनी (मार्गदर्शक)
श्री हरिराम सरोहा जी (मार्गदर्शक)
डॉ. पूरणमल गौड़ जी (संरक्षक)
श्रीमती सनेहलता (मार्गदर्शक)
राजेश गौड़ जी बिजनेसमैन
(मार्गदर्शक)
माँ भारती रक्तवाहिनी के कार्यकारी समिति सदस्य
विपिन कुमार (अध्यक्ष)
प्रदीप बंसल (उपाध्यक्ष)
प्रेम गौतम (सचिव)
सोहन लाल (कैशियर)
नीरज (संयुक्त सचिव)
राकेश कुमार
सोम प्रकाश
माँ भारती रक्तवाहिनी के आजीवन सदस्य
बिजेन्द्र
इस्लाम अंसारी