रक्तदान से जीवनदायिनी , माँ भारती रक्तवाहिनी
2018 में माननीय रविंद्र शर्मा जी एवं उनके सम्मानित साथियों, कर्मवीर सरोहा, अशोक, सोम प्रकाश, प्रेम गौतम, विपिन कुमार गौड़, दक्ष वत्स, सुमेर सरोहा और सोहन लाल जी ने रक्तदान क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से मानवता के लिए कार्य करने के नेक विचार को आत्मसात करते हुए एक सोसाइटी की स्थापना की। जिसका प्रमुख ध्येय सिर्फ और सिर्फ लाखों जरूरतमंदों को रक्तदान के माध्यम से नया जीवन दान देना था। इसी नेक विचारधारा के साथ संस्था का उत्थान हुआ और जिसका नाम सभी प्रबुद्धजनों के आत्ममंथन से माँ भारती रक्तवाहिनी रखा गया। जैसा कि नाम से ही विदित है : माँ भारती रक्तवाहिनी। अपने नाम को सार्थक करते हुए संस्था ने अपना आधिकारिक नारा दिया — “रक्त की कमी से किसी की जान न जाए “
इसी विचारधारा को सरल, सहज, त्याग एवं समर्पण भावना से अपने अंदर सम्माहित करते हुए आज माँ भारती रक्तवाहिनी रक्तदान के क्षेत्र में अद्भुत, अद्वितीय, अतुलनीय एवं विशिष्ट निःस्वार्थ सेवा कार्यों के माध्यम से अग्रणी संस्था के रूप में निर्विघ्न रूप से निरंतर कार्य कर रही है।
संस्था के कार्य
हरियाणा व दिल्ली में जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविर लगवाना व आपातकाल में रक्तदाताओं को भेजकर मदद करना, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की रक्षा हेतु देश सेवा कार्य व पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए साईकिल यात्राएं कर समाज को जागरूक करना है।
संस्था की क्रिकेट टीम द्वारा खेल के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य की प्रेरणा देना।
संस्था का उद्देश्य
“खून की कमी से किसी की जान न जाएं” जैसी जन हितैषी सोच के साथ आगे बढ़ना।
निरन्तर समाज हित में सरकार के साथ मिलकर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाना व किसी भी प्राकृतिक आपदा के आने पर सरकार व प्रशासन के सहयोग से आम जनमानस की मदद के लिए हर संभव प्रयास करना। राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के मान सम्मान व उसके लगाने के नियमों की जानकारी समाज को देना।
स्वास्थ्य व प्रर्यावरण के प्रति समाज को जागरूक करना।
जागरूकता
यह बात सच है कि पहले की तुलना में रक्तदान जागरूकता बढ़ी है लेकिन जितने रक्तदाताओ की जरूरत देश को है उस हिसाब से अभी हम सब को मिलकर अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। आज भी अनेकों ऐसे गांव है जहां रक्तदान शिविर नही लगे। हमारा आरंभ से ही प्रयास है कि ऐसे गावों में रक्तदान शिविर लगाएं और हमने अनेकों गांवों में जागरूकता पहुंचाई भी है। हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। खूनदान करना आज के समय में कितना जरूरी है और जीवन कैसे बचता है यह वही व्यक्ति बता सकता है, जिसने अपने घर का सदस्य खून न मिलने की वजह से खो दिया है।
संस्था की अपील
आप सब जिस प्रकार घर चलाने के लिए सैलेरी का इंतजार हर महीने करते हैं, उसी प्रकार किसी अजनबी का जीवन बचाने के लिए हर 3 माह बाद खुद ब्लड सेंटर में जाकर रकतदान करने का भी प्रयास करें।
आप कैसे शामिल हो सकते हैं
शामिल होने के लिए हमसे संपर्क करें
रक्तदान शिविर
संस्था माँ भारती रक्तवाहिनी रक्तदान को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर है। रक्तदान करने व करवाने के लिए संस्था लगातार जनसंपर्क अभियान जारी रखती है। जिस वजह से 2015 से मार्च 2024 तक 156 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 11939 ब्लड यूनिट केवल सरकारी बल्ड बैंकों के लिए रक्तदान करवा चुकी है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना
माँ भारती रक्तवाहिनी में हम अपने समाज के सबसे कमजोर लोगों की मदद करते हैं। हमने हाल ही में उन गरीब और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जो अस्पताल में देखभाल का खर्च वहन नहीं कर सकते। आपका समर्थन और भागीदारी उनके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। आइए मिलकर बदलाव लाएं और जरूरतमंद लोगों तक बेहद जरूरी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाएं।
खेल आयोजन
माँ भारती रक्तवाहिनी में हम न केवल रक्तदान के माध्यम से लोगों की जान बचाते हैं बल्कि क्रिकेट जैसे खेलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त भी बनाते हैं। हम टीम वर्क, खेल भावना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करके अगली पीढ़ी का पोषण करने में विश्वास करते हैं। समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने के हमारे मिशन का हिस्सा बनें, एक समय में एक रक्तदान और क्रिकेट खेल। हम सब मिलकर सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
हम क्या करते हैं
माँ भारती रक्तवाहिनी में, हम विभिन्न तरीकों से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने में विश्वास करते हैं। जीवनरक्षक रक्तदान प्रदान करने के अलावा, हम वंचितों और बुजुर्गों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट और चिकित्सा शिविर भी आयोजित करते हैं। हमारे कार्यक्रमों में भाग लेकर, आप न केवल हमारे नेक मिशन का समर्थन करते हैं बल्कि जरूरतमंद लोगों की भलाई में भी योगदान देते हैं। दूसरों के जीवन में बदलाव लाने में हमसे जुड़ें।
विशेष कार्य
रक्तदान को प्रोत्साहित करने और जीवन बचाने के नेक मिशन में माँ भारती रक्तवाहिनी से जुड़ें। आपकी उदारता उन लोगों के लिए जीवन रेखा बन सकती है जिन्हें सर्जरी, कैंसर के इलाज या आपात स्थिति के लिए रक्त आधान की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित करने में हमारी मदद करें कि किसी को भी उस रक्त के लिए इंतजार न करना पड़े जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है। इस जीवन-रक्षक कार्य का हिस्सा बनने के लिए आज ही हमसे संपर्क करें। साथ मिलकर, हम बदलाव ला सकते हैं और जरूरतमंदों के लिए आशा ला सकते हैं।